प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- -5 मार्च की रात पूरे ईश्वरनाथ से लापता हुआ था 16 वर्षीय किशोर -कॉल डिटेल से शिकंजे में आए दोस्त, निशादेही पर गड्ढा से बरामद हुआ शव -पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, चार दोस्तों से कर रही पूछताछ प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ से लापता किशोर की उसके साथियों ने हत्या कर शव गड्ढे में दफना दिया था। मोबाइल काल डिटेल से हिरासत में लिए गए दोस्तों ने हत्या की कहानी बयां कर दी। पुलिस ने गड्ढे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे ईश्वरनाथ निवासी मोहम्मद सादाब का 16 वर्षीय बेटा उजैब खान 5 मार्च की रात घर से लापता हो गया। रात 2.30 बजे बिस्तर न मिलने पर मां ने फोन किया तो बताया कि उसके दोस्त आकाश पटेल का एक्सीडेंट हो गया है। वह हास्पिटल में है शहरी के समय आ जाएगा। सुबह 4.15 बजे फिर फोन किया...