शामली, जून 26 -- थाना क्षेत्र के कांधला देहात सलेमपुर मार्ग निवासी महबूब ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका बेटा 21 वर्षीय बेटा महफूज मंगलवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ थाना क्षेत्र के गांव भभीसा स्थित ईद के भट्टे पर गया था। उसके बाद से युवक लापता चल रहा है। युवक के घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए युवक को बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...