गुड़गांव, मई 28 -- गुरुग्राम। मामूली विवाद में गांव बंधवाड़ी में पांच युवकों ने एक युवक को पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बंधवाड़ी निवासी सूबे ने पुलिस को बताया कि गांव का रहने वाला नितिन उर्फ काला ने गांव के ही रहने वाले हरबीर की गाय को अपने खेत में बांधा हुआ था। उसने नितिन से कहा कि हरबीर की गाय को वापस कर दे। इसके ऊपर नितिन उसे धमकी देकर चला गया। रात को वह अपने चार साथियों के साथ उसके खेत में आया। वह उस दौरान खेत में सो रहा था। सभी लाठी, डंडों और सरियों से लैस थे। इन्होंने उसके ऊपर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन एकत्रित हुए तो यह भाग निकले। आरोपियों की पहचान नितिन, नरेंद्र, सौरव, आकाश और काला के रूप में हुई है। सभी बंधवाड़ी के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...