गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की सात मुख्य सड़कों की मरम्मत में ठेकेदार कंपनी की तरफ से देरी की जा रही है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के कार्यकारी अभियंता ने निर्माण की समयावधि को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दिया है। जीएमडीए ने पिछले साल 10 दिसंबर को रेवाड़ी की सर्वोदय इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-81-81ए, 86-87, 90-91, 82-85, 83-84, सेक्टर-87 की बाहरी सड़क, सेक्टर-81 और 86 को विभाजित कर रही सड़क की मरम्मत करने का ठेका करीब 20.74 करोड़ रुपये में सौंपा था। इस कंपनी को 13 सितंबर तक इस काम को पूरा करना था, लेकिन दो माह ऊपर होने के बावजूद अब तक सिर्फ 80 प्रतिशत निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री के समक्ष उठ चुका है मामला जीएमडीए ने इस ठेकेदार कंपनी के टेंडर की समयावधि को 13 सितंबर से बढ़ाकर 31 ...