कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, हजारीबाग के विजय कुमार ने बुधवार को जिले के दो स्कूलों की बसों की जांच की। जांच में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय की सात तथा जयनगर के लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ की चार बसों को कागजात अधूरे मिलने पर जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स और प्रदूषण प्रमाणपत्र की जांच की गई, लेकिन सभी वाहनों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए। इसी कारण बसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा, उप परिवहन आयुक्त ने ऑटो, टोटो संघ व डीलरों के साथ जिला परिवहन कार्यालय में बैठक कर सभी को कागजात दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। परमिट निर्गत करने के लिए विशेष शिविर लगाकर काउंसलिंग भी की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना कागजात चलने वाल...