मऊ, मार्च 5 -- मऊ। स्कूली वाहनों के प्रति चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यात्रीकर अधिकारी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने पर सात स्कूली वाहनों को सीज कर दिया। वहीं, छह वाहनों का चालान किया। साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस एवं परमिट के स्कूली वाहनों का संचालन कदापि न करें। यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल ने वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान बिना टैक्स, बिना फिटनेस, बिना परमिट एवं ओवरलोड पाए जाने वाले सात स्कूली वाहनों को विभिन्न थानों में सीज किया गया। साथ ही छह वाहनों का चालान किय...