औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर औरंगाबाद दानी बिगहा के समीप एकदिवसीय धरना दिया गया। एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, आठवें वेतन आयोग का गठन करते हुए संपूर्ण लाभ पेंशनधारी को देने, 18 महीने का बकाया भुगतान करने, स्वास्थ्य बीमा योजना पेंशनधारियों के लिए लागू करने, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा ट्रेन और फ्लाइट टिकट में बहाल करने आदि की मांग की गई। धरना में पूर्व महामंत्री स्व. भोला शर्मा की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस अवसर पर रामजी सिंह, सिकंदर राम, भोला शर्मा, सुनील कुमार, शिवदत्त यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, अवधेश सिंह, रामदेव सिंह, ब्रजेश कुमार, सुरेंद्र पांडेय, रामलाल यादव, रामकुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...