गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के अह्वान पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित सात सूत्रीय पत्रक सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय को सौंपा। वहीं मांगों को पूरा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दिया। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हम सभी संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। इन मांगों को लेकर लगातार लगातार प्रदेश पदाधिकारी शासन से बात करते है। लेकिन हम लोगों को बार बार झूठा आश्वासन दिया जाता है। हमारी विशेष मांग में म्युचुअल स्थानांतरण तत्काल लागू किया जाय। संविदा कर्मचारियों के लिए ईपीएफ, ग्रेड पे और डीए का निर्धारण करना, एनएचएम...