कटिहार, नवम्बर 14 -- कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले की सात विधानसभा सीटों पर सियासी जंग अपने निर्णायक मोड़ पर है। शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, तिनगछिया में मतगणना शुरू होते ही यह साफ हो जाएगा कि मतदाताओं ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया है। एनडीए और महागठबंधन के बीच कहीं आमने-सामने की भिड़ंत है, तो कहीं त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय संघर्ष ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। जिले की सातों सीटों पर 87 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी, जिसके बाद ईवीएम के नतीजे आने लगेंगे। कटिहार सदर विधानसभा में मुकाबला इस बार बहुकोणीय हो गया है। एनडीए और महागठबंधन के साथ निर्दलीय एवं जनसुराज के प्...