गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। जनपद के विद्यालयों में पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए लंबित आवेदन पत्रों को सात सितंबर तक अग्रसारित किया जा सकेगा। अंतिम तिथि बढ़ने के कारण आवेदन से वंचित रह गए विद्यार्थी भी फार्म भर सकेंगे। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी वरिष्ठ नारायण सिंह ने दी। बताया कि पूर्व में अंतिम तिथि 31 अगस्त तय थी। अब तिथि बढ़ने से नए आवेदकों को भी लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की छात्रवृत्ति का वितरण दो अक्तूबर को होगा। इसलिए शिक्षण संस्थाओं के संचालकों एक अवसर प्रदान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...