फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद। राज्य अपराध शाखा ने सात साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी को पुलिस ने अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला नूंह के थाना नगीना में वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी इस्लाम पुत्र आशी निवासी मेहंदीपुर, थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर को उसके घर से गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी पर लूट, डकैती, अपहरण, पशु चोरी और गैर इरादातन हत्या के कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं । आरोपी पर वर्ष 2024 से राज्य सरकार द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। तभी से पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। राज्य अपराध शाखा के इंस्पेक्टर प्रदीप मोर ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी पर नूंह के फिरोजपुर डहर गांव निवासी जाकिर हुसैन को बंधक बनाने का आरोप...