कानपुर, सितम्बर 19 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बलवा, मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के मामले में करीब सात साल से फरार चल रहे आरोपित को सिकंदरा पुलिस ने संदलपुर रोड पर गुरदही बंबा के पास से दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित था । पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया। सिकन्दरा थाने में वर्ष 2018 में दर्ज बलवा, मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने, धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट के मुकदमें में आरोपित मिरगांव निवासी सोनू पुत्र इदरीश फरार चल रहा था। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले दस हजार का इनाम घोषित किया था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाने के कारण इनाम की राशि बढाकर 25 हजार कर दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने गुरवार को फरार चल रहे इनामियां शातिर सोनू को संदलपुर रोड पर स्थित गुरदही बुजुर्ग मोड के पास बम्बा पुलिया से गिरफ्त...