गोपालगंज, नवम्बर 19 -- थावे। थावे पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर चनावे स्थित जीन बाबा के पास से सुभाष मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि चनावे गांव निवासी सुभाष मांझी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था। बुधवार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में एएसआई नीरज कुमार पांडेय सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...