समस्तीपुर, अप्रैल 21 -- सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पीएम ग्रामीण आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे का कार्य 30 अप्रैल तक किया जाना है। आवास विहीन व कच्चे आवासों में रहने वाले परिवारों का नाम इस सर्वे में जोड़ा जाना है। यह कार्य आवास सहायक और जिस पंचायत में आवास सहायक नहीं है, वहां पीआरएस द्वारा किया जा रहा है। वहीं कुछ परिवारों द्वारा खुद से भी आवास ऐप से सर्वे कर अपनी पात्रता का दावा पेश करते हुए पीएम आवास सूची में नाम दर्ज कराया जा रहा है। पिछले तीन माह में सिंघिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अब तक करीब 25 हजार 561 परिवारों का सर्वे करके पीएम आवास सूची में नाम जोड़ा गया है। इसमें 18 हजार 123 लोगों का नाम आवास सहायकों और रोजगार सेवकों द्वारा जोड़ा गया है। वहीं करीब 7 हजार 438 परिवारों ने सेल्फ अपने...