मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। करीब सात साल पहले जलापूर्ति पाइपलाइन बिछा घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया पर सबमर्सिबल पंप नहीं लगने से अब तक पानी नहीं मिला। वार्ड 40 के पटवा टोली, मुरारी सिंह मार्ग और नई बाजार सब्जी मंडी के 200 से अधिक घर प्रभावित हैं। वार्ड पार्षद इकबाल हुसैन के मुताबिक इस मामले को उठाए जाने पर निगम बोर्ड से सबमर्सिबल पंप लगाने का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। हालांकि, अब तक धरातल पर काम नहीं शुरू हुआ है। पूर्व में जलापूर्ति का काम अधूरा छोड़ देने से एक हजार से अधिक आबादी पानी को लेकर परेशानी झेल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...