बक्सर, नवम्बर 22 -- बोले बक्सर की साइड स्टोरी डुमरांव। निज संवाददाता। सरकार किसानों के लिए योजनाएं तो चलाती है। लेकिन, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है। कुछ इसी तरह का हाल प्रखंड के चिलहरी पंचायत के किसानों का है। किसानों ने बताया कि वर्ष 2017-18 में पंचायत के चिलहरी और मुंशीडेरा गांव में दो बोरिंग लगाया गया था। ताकि फसल सिंचाई समय पर हो सके। लेकिन सात साल गुजरने के बाद भी बोरिंग अभी तक चालू नहीं हो पाया है। इसकी जानकारी देते हुए चिलहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह कहा कि बोरिंग को लगाए सात साल से ज्यादा का समय गुजर गया। लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। जब बोरिंग लग रहा था, तब किसान काफी खुश थे कि अब पानी के बिना हमलोगों की फसल मारी नहीं जाएगी। जरूरत के अनुसार पंचायत के मुंशीड...