सीतापुर, जुलाई 14 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद कस्बे के मोहल्ला कस्बाती टोला में शनिवार देर शाम सात वर्षीय बच्ची के लापता होने से हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। तभी रात लगभग 9:30 बजे वह रोती हुई घर पर पहुंची। जहां पर उसने अपनी मां से रोते हुए आपबीती बताई। मासूम ने बताया कि बीती देर शाम खैराबाद के मोहल्ला कस्बाती टोला निवासी सरताज पुत्र शकील जो कि पीड़िता के पिता के साथ दरी के कारखाने में साथ में कार्य करता था, वह घर के बाहर खेलते समय बहला फुसलाकर चाकलेट दिलाने का लालच देकर मेला मैदान स्थित कर्बला पुरवा ले गया। वहीं, पर बच्ची पर रेप की भावना से उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। बच्ची के रोने पर वह उसे रात में घर के बाहर छोड़ गया। बच्ची ने घर आकर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर थान...