हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मुगलवाला, जिला बिजनौर निवासी अमित कुमार इन दिनों परिवार सहित रोड़ी बेलवाला मैदान के पास रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 14 जून की सुबह 5 से 6 बजे के बीच अचानक लापता हो गया। स्थानीय स्तर पर की गई खोजबीन और पूछताछ के बावजूद बच्चे का कुछ पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...