बांका, नवम्बर 9 -- बांका, निज संवाददाता। बांका थाना क्षेत्र के जगतपुर मुहल्ले से शनिवार को सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बांका साइबर थाना और टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल और 27 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड और दो बाइक बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में बांका और झारखंड के देवघर के साइबर फ्रॉड शामिल हैं। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुपेश नारायण ने पत्रकारों को बताया कि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचना मिली थी कि बांका के कटोरिया का हत्या का फरार अभियुक्त वैद्यनाथ यादव जगतपुर में किसी जगह साइबर ठगी का संगठित अपराध कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए जगतपुर पहुंची पुलिस टीम को देखकर एक घर की छत से एक युवक को कूदकर भागत...