हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में शनिवार को ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत यूएसआरएलएम द्वारा गठित सात सहकारिता सदस्यों व कार्मिकों को लेखा वित्तीय प्रबंधन और व्यापार नियोजन पर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधन अतुल चमोली ने व्यवसाय रणनीति के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर हरीश तिवारी ने क्षमता विकास गतिविधियों के बारे में बताया। सहायक परियोजना प्रबंधक अवनीश पांडे ने एफपीओ प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। यहां भास्कर जोशी, दीपा टम्टा, निशा, रेखा, गीता नेगी, दीपा बिष्ट, प्रभा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...