चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत। सहकारिता विभाग में कार्यरत सात समिति सचिवों का तबादला किया गया है। ये सचिव बीते तीन साल से अधिक समय से एक ही समिति में जमे हुए थे। जिला सहायक निबंधक सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि चम्पावत समिति के सचिव हरीश जोशी को मंच भेजा गया है। जगदीश जोशी को खतेड़ा से डुमडई, महेश बोहरा को चांदमारी से चम्पावत, केदार सिंह अधिकारी को डुमडई से वल्सों, श्याम सिंह बिष्ट को रौलमेल से खतेड़ा, दिनेश नाथ गोस्वामी को कैडर कार्यालय चम्पावत से चांदमारी और तुलसी दत्त भट्ट को कोट अमोड़ी से धुरा समिति में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...