छपरा, दिसम्बर 16 -- छपरा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान चलाकर 7 शराब कारोबारियों समेत कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अवैध शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन, अवैध शराब कारोबार, हत्या के प्रयास और अपहरण के मामलों में शामिल आरोपी शामिल हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा अभियान के तहत 112 वाहनों से कुल 2 लाख 65 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। अपनों ने ठुकराया, समाज ने अपनाया अंधेरे में जन्मा, लेकिन स्वाभिमान की रोशनी में जिया आनंद कुमार मढ़ौरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत मढ़ौरा के ...