गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मंडल अंडर-16 नाइट रात्रिकालीन प्रतियोगिता-2025 के लीग मैच में एवरबॉन्ड ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुरुवार की शाम मेडिकल रोड स्थित प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 20 ओवर के इस मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम 19.3 ओवर में मात्र 104 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान रोहन कन्नौजिया ने 33 गेंदों में 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं एवरबॉन्ड की ओर से गेंदबाज मोहम्मद जैद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरबॉन्ड टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। ओपनर अर्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में ते...