मोतिहारी, जून 14 -- पताही,निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के जरदाहा - गम्हरिया के बीच बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से एक लाख चार हजार रुपये की लूट मामले में सात वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को पताही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिहुली गांव निवासी अमित कुमार उर्फ भूषण के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि विगत सात वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में गम्हरिया निवासी संतोष सहनी रंगपुर बाजार पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। पचपकड़ी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर टेम्पू से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान गम्हरिया पुल के पास दो पल्सर बाइक पर सवार चेहरा ढके चार बदमाशों ने बैग झपट लिया था जिसमें बैंक से निकाला हुआ 1 लाख 4 हजार रुपया था । घटना के बाद से ही अमित ...