गुमला, जून 4 -- बसिया, प्रतिनिधि । प्रखंड के कोनबीर में पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग दस वर्ष पूर्व दो करोड़ रुपये की लागत से योजना शुरू की गई थी। शुरुआत में कोयल नदी से पानी लाकर घर-घर सप्लाई दी गई। जिससे कोनबीर,नवाटोली,भागीडेरा,कलिगा समेत अन्य गांवों तक पानी पहुंचने भी लगा। बाद में इसकी जिम्मेदारी पंचायत को सौंप दी गई। लगभग सात साल पहले मशीन में तकनीकी खराबी आई। जिसके मरम्मत के लिए विभाग ने 30 लाख रुपये स्वीकृत किए। मरम्मत कार्य के बावजूद मशीन एक दिन भी नहीं चल सकी। पंचायत की ओर से भी 2.5 लाख रुपये खर्च किए गए,लेकिन परिणाम शून्य रहा। अब विभाग ने छह लाख रुपये खर्च कर कोयल नदी पर जल स्टोर कूप की सफाई समेत अन्य कार्य शुरू किया है। बावजूद इसके ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा।इस संबंध में पेयजल विभाग के कनीय अभियंता ...