मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के शिवनगर सतपिपरा में एक सात वर्षीय बच्चे की पोखरा में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृत बालक की पहचान रामप्रवेश ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। गांव के लोगों ने रामगढ़वा सीओ को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया । उनके परिजनों का रो रोकर हालत खराब हो गयी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...