प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा निवासी छोटेलाल वर्मा के मुताबिक 19 अप्रैल को सुबह करीब आठ बजे उसका भाई प्रदीप कुमार, अमृतलाल, सीता देवी, प्रभाकर, पंकज कुमार सहित सात लोगों ने फावड़ा, कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकर आए और भूमिधरी जमीन पर निर्माण करने लगे। पीड़ित की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और दौड़ा लिया। इसके बाद आरोपी मारपीट करने लगे। आरोप है कि अमृतलाल ने पत्नी पर फावड़े से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से पत्नी अचेत हो गई। पीड़ित के शोर मचाने पर परिवार की प्रभावती, सुषमा के साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। मामले में पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...