गोरखपुर, जून 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के आमकोल निवासिनी सुमन यादव के प्रार्थना पत्र गुरुवार को चौरीचौरा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का केस दर्ज किया। सुमन यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पट्टीदार किशुन यादव व उनके पुत्र आकाश, निकेश यादव, पुत्री मिन्की, सरिता, खुशबू व पूजा ने 16 जून की सुबह बिजली के बिल को लेकर उनकी बाउंड्री व हैंडपंप तोड़ दिया। गाली देते हुए लाठी डंडों से भैंस को पीट दिया। उन्हें भी बुरी तरह से पीट रहे थे। आवाज सुनकर बचाने आए उनके पति उदयभान को भी पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...