रुडकी, जुलाई 5 -- ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत विजिलेंस टीम के साथ मिलकर शनिवार को क्षेत्र के गांव में छापामारी कर सात लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। विद्युत चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। झबरेड़ा विद्युत उपखंड अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि झबरेडा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में लगातार विद्युत चोरी की सूचना मिल रही थी। जिस पर शनिवार को टीम ने गांव में पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी में मानकपुर आदमपुर गांव निवासी केशु, अरविन्द, अमित, ललित, राजकुमार, मिंदू व अशोक को एलटी लाइन पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। विद्युत चोरी करने वाले लोगों के केबल जब्त कर लिए गए हैं तथा संबंधित मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना...