मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- गोरौल। रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को पुलिस ने सात लीटर विदेशी शराब और एक बाइक के साथ दो तस्करों को दबोचा है। धरे गए तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना निवासी श्यामसुंदर भगत का 25 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार और महेश भगत का 20 वर्षीय पुत्र संजीत है। अपर थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दोनों युवक गोरौल रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है। पुलिस बल के साथ पहुंचा तो दोनों भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान कंबल में छुपा कर रखी छह लीटर विदेशी शराब और बाइक की डिक्की से एक लीटर शराब बरामद हुई। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पर केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...