लखीसराय, सितम्बर 28 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाने की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध छापेमारी के तहत कामता नगर मुसहरी टोला से 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शनिवार की संध्या गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई जिस दौरान कामता नगर मुसहरी टोला निवासी सावित्री देवी पति हालो मांझी घर के बगल से 7 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया परंतु अंधेरा का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा जहां उक्त शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...