भागलपुर, मई 18 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नगर पंचायत जानकी नगर के खूंट गांव स्थित रेलवे ढाला से एक व्यक्ति को सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ढाला पर वाहन जांच के दौरान खूंट गांव निवासी चंदन कुमार पिता कुसुम लाल रजक मोटरसाइकिल से आ रहा था। पुलिस वाहन को देखकर चंदन कुमार अपनी बाइक घुमाकर भगाने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से आधा आधा लीटर का 14 पॉलिथीन देसी शराब बरामद हुई। मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाना लाया गया। बाद में कार्रवाई पूर्ण करते हुए चंदन कुमार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...