लातेहार, अप्रैल 27 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत शनिवार को सात लाभुकों को बकरा-बकरी दिया गया। वितरण के मौके पर प्रमुख कंचन कुजूर और पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. महानंद मौर्य मौजूद रहे। डॉ. मौर्य ने बताया कि दुरूप और महुआडांड़ पंचायत एवं अन्य पंचायत मिलाकर लाभुकों को 90 और 75 प्रतिशत अनुदान पर 4 बकरी और 1 बकरा दिया गया। रेणु ठिठीयो अमरुस बिरजिया , सुशिल‌, सुचिता देवी समेत अन्य लोगों को बकरा-बकरी दिया गया। लाभुकों को पशुओं की देखभाल की जानकारी और दवा भी दी गई। मौके पर लाभुकों के साथ पशु कर्मी राजीव कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...