महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस, एसएसबी, कस्टम व एसओजी टीम ने इंडो-नेपाल सीमा पर संयुक्त कार्रवाई की। संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान नेपाल जाते समय एक महिला व एक पुरुष की जांच में सात लाख रुपये बरामद किया।पड़ताल में महिला के बैग से भारतीय सात लाख रुपये बरामद हुआ है। बरामद रुपये के बाबत पूछताछ करने पर कोई वैध कागज नहीं दिखा सके। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान शिपू कुमार कलवार निवासी अमानीगंज थाना महेशपुर जिला नवलपरासी नेपाल व रिकीं जायसवाल उर्फ मधु पादरी बाजार शिवपुर शाहबाजगंज थाना शाहपुर गोरखपुर के रूप में हुई। बरामद करेंसी में 500 रुपये के 1378 नोट, 200 रुपये के 49 नोट और 100 रुपये के 12 नोट कुल राशि सात लाख रुपया बरामद हुआ। दोनों को अग्रिम कार्रवाई...