गाजीपुर, अगस्त 19 -- दुल्लहपुर। शादियाबाद थाना के मुबारकपुर (ऊंचौरी) गांव निवासी संजय यादव से पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई सात लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा के निर्देश पर पुलिस ने जलालाबाद पाही निवासी विजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित संजय यादव ने नौकरी के लिए सात लाख रुपए विजय यादव को दिया था। जिसमें संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना जलालाबाद चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा को सौंप दी गई है। संजय यादव का कहना है कि विजय यादव ने नौकरी के नाम पर सात लाख रुपये लिया और फर्जी लेटर दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...