चंदौली, जनवरी 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा रिंग रोड के समीप शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कार सवार गांजा तस्करों को पकड़ा। छानबीन के दौरान कार से सात लाख कीमत के 30 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी झारखंड के जमशेदपुर से गांजा की खेप लेकर वाराणसी जा रहे थे। पुलिस आरापियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय मय एसआई अनिल कुमार यादव, धुरेन्द्र प्रसाद, आरक्षी इंद्रजीत यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार में गांजा लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पचफेड़वा रिंग रोड के समीप पहुंचकर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच पड़ताल करने लगी। इसीबीच पहुंची एक कार को रोककर पुलिस ने जांच पड़ताल ...