मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- मेहसी । थाना क्षेत्र के कोटिया हरेराम गांव में बीती रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर सात लाख का विदेशी शराब बरामद किया है। वही कारोबारी भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोठिया हरेराम पंचायत के बिचला टोला गांव निवासी अनुज कुमार के लीची बागीचा में बने एक झोपड़ी में रखे 63 कार्टून विदेशी शराब जिसका कीमत लगभग सात लाख रुपया बतायी जा रही है। उसे पुलिस ने बरामद किया है।सूत्रों की माने तो ये शराब कई दिन पूर्व से झोपड़ी में स्टॉक किया जा रहा था ,चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता देख धंधे बाज़ को होम डिलेवरी करने का मौका नहीं मिल पाया । थाना अध्यक्ष सानु गौरव ने बताया कि कारोबारियों की पहचान कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा र...