प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- दीपावली का समय आते ही जिले में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने सात लाख चार हजार 690 रुपये की खाद्य सामग्री नष्ट कराई। इसमें छह लाख 66 हजार 610 रुपये का 3575 किलोग्राम सरसों का तेल, 29120 रुपये का 208 किलो सोयाबीन रिफाइंड तेल और 8960 रुपये का 32 किलो खोवा शामिल है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुशील कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की कुल छह टीमें सक्रिय हैं और कुल 20 नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें सरसों के तेल के पांच, पनीर का तीन, खोवा का तीन, दही का एक, नमकीन का दो , सोन पापड़ी का एक, सफल मटर का एक, किसमिस का एक, रिफाइंड तेल का एक, दूध का एक, रिफाइंड सोयाबीन तेल का एक सैंपल लिया गया। सभी संग्रहित किए गए सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया, रिपोर्ट मिलने...