चंदौली, अगस्त 31 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगर स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के पास बीते शनिवार की देर शाम अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब सात लाख रुपये के 2 किलो से ज्यादा अफीम भी बरामद किए गए। तस्कर बिहार से अफीम लाकर चंदौली और वाराणसी में सप्लाई करता है। रविवार को सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने कार्यालय में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब 9 बजे सदर कोतवाली पुलिस नगर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिहार से अफीम लाकर चंदौली और वाराणसी में सप्लाई करता है। वह किसी ट्रेन से आकर मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। इसपर पुलिस टीम ने घेरेबंदी करते हुए मझवार रेलवे स्टेशन के साम...