गोरखपुर, अप्रैल 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया जिले के विधारा उभांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह जीटीएल कंपनी में टेक्नीशियन पद पर है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा शत्रुध्नपुर में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का टावर गंगा प्रसाद पुत्र देव लखन के गाटा संख्या 895 में लगा हुआ था। 28 मार्च को जब वह टावर पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो संपूर्ण टावर का समान मौके पर नहीं मिला। चोरी की सूचना अपने कंपनी के अधिकारियों को फोन से दी। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 7.0 लाख रुपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...