हरिद्वार, मई 27 -- विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और औषधि निरीक्षक अनीता भारती की टीम ने मंगलवार को शिवालिक नगर क्षेत्र के सात मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई दुरुस्त नहीं होने पर एक मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया। साथ ही एक मेडिकल स्टोर के स्वामी की फार्मासिस्ट बदलने की हिदायत दी गई। सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दवाइयों को सही तरीके से स्टोर करेंगे। साथ ही काउंटर पर एक्सपायरी दवाइयां नहीं होनी चाहिए। वहीं नारकोटिक्स दवाइयों की जानकारी रजिस्टर में नोट की जाए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि एक्सपायरी दवाइयां ग्राहक को न दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...