गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैप्पी मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कुल सात मेडल व स्मृति चिह्न हासिल किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज तिवारी ने सम्मानित किया। छात्रा ने नेशनल इंटेरिग्रेश कैंप पुरस्कार, साइकिल रैली पुरस्कार, युवा संसद वाद-विवाद, बुद्ध संग्रहालय से सर्टिफिकेट, कविता पुरस्कार, क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार तथा जिलाधिकारी पुरस्कार हासिल किया है। प्रो. निधि चतुर्वेदी, डॉ श्वेता, डॉ सुनीता एवं डॉ आशीष सिंह ने भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...