सुल्तानपुर, अप्रैल 24 -- हिन्दुस्तान असर सुलतानपुर। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों को नियुक्ति के बाद से कभी भी समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। सात माह से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों की समस्या को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से मामले में जबाब मांगा है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में सेवा प्रदाता(आउटसोर्सिंग) आईटी वर्ल्ड के माध्यम से वार्ड ब्वाय, चपरासी/ अर्दली, स्वीपर, माली, प्लम्बर, धोबी, व अन्य पदों पर 27 चतुर्थ श्रेणीकर्मियों की तैनाती की गई है। अस्पताल में राघवेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप, विकास, प्रदीप, विपिन, मनीष, अमनदीप मिश्रा, अखिलेश, अमित, छविराम समेत 27 कर्मी तैनात हैं । वेतन न मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर...