इटावा औरैया, जनवरी 21 -- ऊसराहार। टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को मिलने वाली पोषण राशि सात माह से नहीं मिल पाई है। जिससे करीब 330 मरीजों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है सरकार टीबी मरीजों को इलाज के दौरान बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रति माह 500 रुपये दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया लेकिन जुलाई से अब तक यह राशि मरीजों के खातों में नहीं पहुंची है। ब्लॉक क्षेत्र में टीबी के उपचार के लिए दो यूनिट संचालित हैं एक यूनिट ताखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित है जहां टीबी के करीब 115 मरीज हैं जबकि दूसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर में संचालित होती है जहां करीब 215 मरीज रजिस्टर हैं लेकिन ताखा पीएचसी पर पिछले एक वर्ष से टीबी लैब टेक्नीशियन की तैनाती नहीं है ऐसे में मरीजों को सीएचसी सरसई नावर में जांच कराने जाना पड़ र...