शामली, दिसम्बर 7 -- गांव हसनपुर लुहारी मे विधायक निधी से लगी बिजली की लाईट सात माह मे एक दिन भी रौशनी नही कर पाई । ग्रामीणों ने बताया कि लाखो रुपये की लाईट को खेत के रास्ते पर लगा पैसे की बर्बादी कर दी गई है। उन्होने लाईट को गांव के कही दूसरी जगह लगाने की मांग की है। गांव हसनपुर लुहारी मे सात माह पूर्व थाना भवन विधायक द्वारा दो बिजली की बडी लाईटे लगवाई गई थी । ग्रामीणों ने बताया कि एक लाईट पेलावाली चौक पर लगाई गई थी जो बराबर रौशनी कर रही है। वही दूसरी लाईट बाईपास मार्ग से अंदर खेत के रास्ते पर लगाई गई है। जहां लाईट को रौशनी करने के लिए बिजली की लाईन तक नही है। ओर वह रास्ता खेत का है जो आगे से बंद है। जिस पर कोई भी वाहन या ग्रामीण नही चलते हैं। वही लगी लाईट सात माह से अब तक एक दिन भी रौशनी नही कर पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक निधी...