बिजनौर, जून 22 -- जिले में अब एक सात माह का बच्चा कोरोना पॉजीटिव निकला है। बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के बाद घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। बीते 22 दिनों के भीतर जिले में कोविड के इस चौथे संक्रमित की पुष्टि हुई है। एक कोरोना संक्रमित युवक की हाईशुगर के कारण किडनी फेल्योर से पिछली 27 मई को मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक हल्दौर ब्लॉक के एक गांव निवासी सात माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। आईडीएसपी की नोडल अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया, कि प्रथम दृष्टया बच्चे को सामान्य बुखार जैसे लक्षणों को लेकर चिकित्सक को दिखाया गया था। एहतियात के तौर पर कराई गई आरटीपीसीआर जांच में बच्चा कोविड पॉजिटिव पाया गया। बच्चे की हालत सामान्य देखते हुए एक ही दिन निजी नर्सिंग होम में भर्ती कर रखने के बाद दवाएं लिखकर घर पर ही आइसोलेशन म...