गोपालगंज, नवम्बर 17 -- उचकागांव। थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि दो झोपड़ियों में आग लगने से अनाज, कपड़ा, बर्तन, खटिया, दो साइकिल सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से सात पशुओं की भी मौत हो गई, जिनमें एक दुधारू गाय, एक बछड़ा, एक पाड़ी और चार बकरियां शामिल हैं। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी के अंदर सोए हुए थे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए वे किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सीओ विकेश कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन कर रहे हैं। दो माह पहले अपहृत किशोरी बरामद उचकागांव। थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव से करीब दो माह पहले अगवा की गई किशोरी को पुलिस ने सोमवार को उचकागांव प्रखंड मुख्यालय के पास टहलते हुए ब...