हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं में पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन सात मई को होगा, जिसमें 11 से अधिक नामचीन कंपनियां मौजूद रहेंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर से जोड़ना है। एमआईईटी के कुमाऊं एमडी डॉ.बीएस बिष्ट ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में बीबीए, बीसीए, बीकॉम, पॉलिटेक्निक, बीएससी, बीटेक, बी-फार्मा, डी-फार्मा, एमकॉम, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों के छात्र भाग ले सकेंगे। यह अवसर स्नातक, परास्नातक एवं एडवांस डिप्लोमा स्तर के विद्यार्थियों के लिए खुला है। चयन आईटी, मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, सेल्स और ऑपरेशन्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होगा। अब तक 200 से अधिक छात्र विभिन्न संस्थानों से ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। अनुमान है कि अंतिम दिन तक यह संख्या 500 तक पहुंच सक...