गोपालगंज, मई 4 -- विजयीपुर। शुक्रवार को विजयीपुर-मुसेहरी मेन रोड पर बनकटा गांव स्थित मदन राय की चिमनी के समीप एक युवक को पुलिस ने सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से दो बोतल विदेशी और पांच बोतल देशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी संतोष राम के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। भूमि विवाद में रंगदारी मांगने का आरोप, छह के खिलाफ प्राथमिकी विजयीपुर। बड़हरा गांव में भूमि रजिस्ट्री के दो साल बाद जमीन खरीदने वाले से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित राकेश दुबे ने बनकटा गांव के सुरेश प्रसाद, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता और आरती गुप्ता के खिलाफ रंगदारी, मारपीट, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी द...