लखीमपुरखीरी, मई 31 -- लखीमपुर। धान की रोपाई सहित फसलों की बुवाई के समय खाद की कमी न हो इसके लिए सीडीओ अभिषेक कुमार ने खाद विक्रेताओं, खाद निर्माण करने वाली कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीडीओ ने सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि निर्धारित प्लान के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करें। खाद के साथ किसी तरह की टैगिंग न की जाए। निर्धारित दर पर खाद की बिक्री करें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर जिला कृषि अधिकारी अरविन्द चौधरी ने बताया कि मैगलगंज व मितौली के 18 खाद बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान बीज के सात व खाद के पांच सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...